समाज जागरण, कौशल किशोर प्रखंड़ संवाददात्ता, विश्रामपुर
पलामू (झारखंड) 21 फरवरी 2023 :- विश्रामपुर के ऐतिहासिक पंचमुखी मंदिर परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर स्थानीय लोगो की एक बैठक हुयी.बैठक की अध्यक्षता राजकुमार मेहता व संचालन आरएसएस के अमितेश्वर दयाल ने किया.बैठक में मुख्य रूप से विधायक के नगर प्रतिनिधि राजन पांडेय व समाजसेवी विजय कुमार रवि भी शामिल हुये.बैठक में इस बार रामनवमी पूजा महोत्सव के भव्य आयोजन का निर्णय लिया गया.बैठक के दौरान रामनवमी पूजा कमेटी का गठन करते हुये उसका विस्तार किया गया.सर्वसम्मति से विक्रमादित्य सिंह उर्फ मुन्नू बक्सराय को अध्यक्ष चुना गया.जबकि चंद्रदेव चौधरी उर्फ कुकू व दिलीप चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष,विकास चंद्रवंशी को सचिव व शिव सोनी को सह सचिव,राकेश केशरी को कोषाध्यक्ष,राजेश मार्शल को मंत्री,रजनीश कुमार उर्फ बबलू डिश व विजय कुमार रवि को महामंत्री तथा दीपक पांडेय को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.संरक्षक मंडली में विधायक के प्रखंड प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल,नगर प्रतिनिधि राजन पांडेय,राजकुमार मेहता,रामकुमार ठाकुर,कमलेश उपाध्याय,सत्यनारायण सोनी व संजय ठाकुर को शामिल किया गया है.इसके अलावे 51 सदस्यी कार्यकरणी का भी गठन किया गया.इसके बाद पूजा के नये पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.बैठक में सिंकू चंद्रवंशी,सत्यम सोनी,शशि कांत चंद्रवंशी,साकेत चतुर्वेदी,गोलू गुप्ता,विनोद कुमार विश्वकर्मा सहित आरएसएस,बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.