मेदिनीनगर सदर थाना परिसर में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड) 27 मार्च 2023:-मेदिनीनगर सदर थाना परिसर में रामनवमी पर्व के लेकर शांति समिति का बैठक का किया गया आयोजन जिस बैठक का अध्यक्षता सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार सिंह ने किया वहीं मंच संचालन करते हैं एसआई राम तबक्या ने किया

इस बैठक में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय को लोग काफी संख्या में उपस्थित इस बैठक में कई तरह का सरकार का गाइडलाइन का जानकारी दिया गया बैठक चलने का दौरान सुआ कौड़िया कई वर्षों से चलते आ रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का समिति लोग सदर थाना प्रभारी से आगरह किया कि हमारे यहां पूर्वजों का देन है संस्कृति कार्यक्रम करीब 50 वर्षों से सुआ कौड़िया में चैता दुगोला का कार्यक्रम चलता है इसको देखते हुए कमेटी के लोगों ने थाना प्रभारी से पुलिस बल की तैनाती की बात की है इस मौके पर सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार सिंह ने बैठक के दौरान लोगों को बताया कि पर्व के दौरान किसी भी तरह का सोशल मीडिया या व्हाट्सएप का दुरुपयोग ना करें ऐसा करने पर पकड़े जाने पर चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करके जेल भेजा जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की गाइडलाइन के द्वारा ही पर्व मनाया जाएगा इस मौके पर विश्व सुश्री सदास प्रेम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि हमारे सुआ कौड़िया एकता का मिसाल है हम लोग हिंदू मुस्लिम एक साथ मिलकर दोनों धर्मों का त्योहारों को बहुत खुशी के साथ मिलकर मनाते हैं इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि हिरदया सिंह ने बताया कि हमारे यहां किसी भी धर्म का दुख दर्द समझते हैं एक साथ हम लोग सभी त्योहार को मनाते हैं उन्होंने यह भी कहा कि हमारे सदर थाना क्षेत्र में आज तक किसी भी तरह का पर्व के दौरान अप्रिय घटना नहीं हुआ इस मौके पर सुआ कौड़िया का कौड़िया जनरल अध्यक्ष टाइगर कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि सुआ कोरिया पूर्वजों का धरोहर है इस कार्यक्रम को सफल बनाना सभी धर्मों के लोग मिलकर बनाते हैं ऐसे में देखा जाए तो चैता दुगोला में मुस्लिम का भी कम योगदान रहता है इस मौके पर सुबोध कुमार विश्वकर्मा अनिल विश्वकर्मा संतोष प्रसाद साहब अबुल अंसारी मुकेश तिवारी पूर्व पंचायत समिति पूर्व जिला परिषद अर्जुन सिंह कौड़िया मुखिया पति रविंद्र सिंह सुआ मुखिया पति उपाध्याय सिंह एएसआई अभिमन्यु सिंह मुकेश पांडे उर्फ बुलबुल पांडे भरत सिंह पंचायत समिति सदस्य कौड़िया छोटन राम अवधेश राम उदेश्वर बैठा अबुल अंसारी शंभू ठाकुर उप मुखिया कौड़िया प्रमोद राम गयासुद्दीन अंसारी जावेद अंसारी उप प्रमुख शीतल सिंह शिव शंकर सिंह दोनों जाति का काफी संख्या में लोग थे उपस्थित