दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
— प्रतापगढ़। उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के अन्तर्गत सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के तहत महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद की अध्यक्षता में फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर निःशुल्क मिनी स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 शैलेन्द्र कुशवाहा, डा0 रीना प्रसाद, मेडिकल चिकित्सालय की डा0 अर्चना, नोडल अधिकारी सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र डा0 मनोज खत्री (फिजीशियन), एसएमओ डा0 राकेश द्वारा प्रतिभाग कर मिनी स्वास्थ्य कैम्प की शुरूआत की गयी। कैम्प में आने वाले जनमानस एवं रोगियों को एचआईवी/एड्स, आरटीआई/एसटीआई, क्षय रोग एवं हेपेटाईटिस बी व सी की जानकारी देकर उनके लक्षणों को बताते हुये कैम्प में कुल 130 पंजीकरण कराये गये। कैम्प में आने वाले लोगों जिनके परिवार के सदस्य प्रवासी है को विशेषकर जांच कराने के एवं एट रिस्क निगेटिव व विसंगत पार्टनर के खतरों के लक्षणों के बारे में बताया गया तथा सामान्य रोगियों को सलाह एवं सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के विषय में जानकारी देते हुये सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक कैम्प की आवश्यकता एवं उद्देश्य को पूरा करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद द्वारा सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के कार्यो को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के प्रबन्धक अमित कुमार सरकार, परामर्शदाता राहुल यादव एवं अर्चना श्रीवास्तव, ओ0आर0 डब्ल्यू इन्द्र प्रताप सिंह व सुमन मिश्रा एवं टीआई संस्था के स्टाफ एवं लैब टेक्निशीयन व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।