समाज जागरण दीपक सरकार
सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द गुप्ता चुनमून ने किया उद्घाटन
छतरपुर: छतरपुर में ग्रामीण बैंक के नीचे दवा इंडिया के नए प्रतिष्ठान का आज उद्घाटन हुआ। दुकान का उद्घाटन गणमान्य व्यक्तियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द गुप्ता चुनमून ने किया। उद्घाटन के बाद अरविन्द ने कहा कि दवा इंडिया का यह मेडिसिन सेंटर गरीबों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा जहां उन्हें 50 प्रतिशत की रियायात पर जेनरिक दवाईयां मिलेगी। उन्होंने छतरपुर में यह सुविधा प्रदान करने के लिए कम्पनी के अभिनव जी, प्रोपराइटर कुणाल कुमार का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं दुकान के प्रोपराइटर कुणाल ने बताया कि दवा इंडिया के इस ब्रांच से लोगों को रियायती दर पर प्रभावकारी दवाएं मिल पाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में विजय प्रसाद, अरविन्द गुप्ता चुनमून, कामख्या सिंह, जहांगीर खान, रितेश सोनी, कुणाल कुमार, अरुण गुप्ता, उत्कर्ष कुमार, संतोष सिंह, प्रभाकर कुमार, भोला प्रसाद, विशाल प्रजापति, सुनील गुप्ता, रूपेश, गोलू, सुनील और विश्वनाथ चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।