बी एस एल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में हॉट मेटल के उत्पादन का अब बना नया रिकॉर्ड

रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो

बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में 25 फरवरी को ब्लास्ट फर्नेस संख्या # 02 से 5764 टन हॉट मेटल के उत्पादन का नया दैनिक रिकॉर्ड बना है. ब्लास्ट फर्नेस संख्या # 02 से पिछला सर्वश्रेष्ठ दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड दिनांक 26 मार्च 2024 को 5627 टन हॉट मेटल उत्पादन का था. ब्लास्ट फर्नेस विभाग में चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेष्ठ 17672 टन दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का भी नया रिकॉर्ड बना है. चार फर्नेस परिचालन से 17009 टन दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का पिछला रिकॉर्ड दिनाँक 24 जनवरी 2025 को कायम हुआ था.
उल्लेखनीय है कि चार फर्नेस परिचालन से जनवरी 2025 माह में अब तक का सर्वश्रेठ 468010 टन हॉट मेटल के उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना था. जनवरी 2025 माह में ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01, 02 और 05 से अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक 109989 टन,141824 टन तथा 109923 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना था.
निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री शौविक रॉय एवं उनकी समस्त टीम तथा सभी सहयोगी विभागों तथा संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

Leave a Reply