दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) रविवार को नबीनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन नए पदस्थापित थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने किया।वही परिचय सत्र के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल बना हुआ हुआ है हालांकि दोनों देशों की ओर से युद्ध विराम की घोषणा की गई है लेकिन वास्तविक रूप में दोनों देशों की ओर से संघर्ष जारी है।उन्होंने लोगो से अपील किया कि ऐसी स्थिति में यदि कोई बाहरी अंजान व्यक्ति या अन्य भाषा भाषी के लोग नजर आते है तो आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी बरते और पुलिस प्रशासन को सूचना अवश्य करे।बैठक में भारत पाकिस्तान के बीच तनातनी के अतिरिक्त आसन्न बिहार विधान सभा चुनाव एवं शराब की खरीद बिक्री एवं शराबियों पर नियंत्रण के अतिरिक्त अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा किया गया।जिसपर बैठक मे उपस्थित लोगों ने अपना अपना सुझाव दिया जिसपर थानाध्यक्ष ने गंभीरतापूर्वक सुना और कारवाई का आश्वासन देते हुए लोगो से सहयोग की अपील भी किया। मौके पर सूर्यवंश सिंह, संतन सिंह, सत्येंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, शंकर प्रसाद,राकेश सिंह, अजय प्रसाद ओविंद राम, कुसुम देवी, अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, एस आई राजू कुमार, एस आई संजय कुमार , सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य मौजूद थे।