होली को लेकर तिरुलडीह थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश

ईचागढ़ : कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह थाना परिसर में सोमवार को होली को लेकर कुकड़ू प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कुकड़ू अंचलाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान भी मौजूद थे। वहीं, बैठक का संचालन तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने किया ।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला एवं अंचलाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा होली के इस पर्व को खुशियों के साथ और एक दूसरे को गले लगाकर मनायें एवं नशे से दूर रहें। साथ ही लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की ताकि होली एक सुखद और शांतिपूर्ण माहौल में मनाई जा सके। इस दौरान दोनों ने होली की बधाई भी दी।

आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मनाये होली का त्यौहार : थाना प्रभारी

बैठक में तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने होली को आपसी भाईचारे और रंगों का त्यौहार बताते हुए कहा कि इसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भी होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाएगी, जैसा कि पिछले साल हुआ था। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि तेज बाइक राइडिंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य इस पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना है। थाना प्रभारी ने किसी भी तरह की आपवाह से लोगों को दूर रहने को कहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील किया । इस मौके पर चौड़ा मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा, उप मुखिया लाल मोहम्मद, गुंदलीडीह के ग्राम प्रधान सागर महतो, सपादा के ग्राम प्रधान पीताम्बर सिंह मानकी, झामुमो नेता इंद्रजीत महतो, अब्दुल रशीद अंसारी, ग़ाफ़िर अंसारी, बकारकुड़ी के ग्राम प्रधान रवि प्रामाणिक, मनोज कुमार मछुआ, भुतनाथ सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply