पटना में हुई सड़क हादसे में एक महिला की मौत, युवक घायल

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ मंगलवार को जिले के बाढ़ थाना सह अनुमंडल अंतर्गत दाहौर गांव के पास एनएच 31 मुख्य सड़क पर एम्बुलेंस की टक्कर से एक महिला की मौत हो गयी। वही एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बाढ़ थाना क्षेत्र के रैली इंग्लिश गांव निवासी रुबीना खातून एक दिन पूर्व ही अपने मायके बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मोगलपुरा बिगहा गांव गयी थी। जहां से लाने के लिए सोमवार की शाम रुबीना खातून का देवर मो. इम्तियाज आलम गया था। वह मंगलवार की सुबह मो. इम्तियाज आलम अपनी भाभी रुबीना खातून को बाइक पर बैठाकर लौट रहा था। उसी दौरान बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गांव के पास एनएच 31 पर एक वाहन खड़ी थी। जिसे पार करने के दौरान वहां से गुजर रही एक एम्बुलेंस बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में देवर भाभी दोनो सड़क पर गिरकर घायल हो गया। दोनो को इलाज के लिए बाढ़ के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां घायल मो. इम्तियाज आलम की इलाज की गई। जबकि घायल रुबीना खातून की गम्भीर स्थिति को देख बाढ़ स्थित अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जहाँ डॉक्टरों ने रुबीना खातून को मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि रुबीना खातून की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी और उसका पति विदेश में रहता है। वहीं मृत महिला के भाई मो. एकलाख आलम ने हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही बहन मायके आई थी और मना करने के बावजूद भी शाम के समय देवर ससुराल ले जाने की जिद कर रहा था और रास्ते में यह घटना हुई है।

Leave a Reply