अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,उत्कृष्ट कार्य के लिए नर्स हुई सम्मानित *

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।काजीसराय स्थित ‘दी हेल्थ सिटी हॉस्पिटल, गड़वा चौराहा पर अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर का सम्मान किया गया और कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
मुख्य वक्ता चेयरमैन न्यूरो सर्जन डॉ0 राकेश सिंह ने कहा कि नर्स सेवा की भावना से कार्य कर समाज को स्वस्थ बनाने का दायित्व निभाती हैं | साथ ही साथ फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा सेवा भाव को अपने जीवन में उतारने की सीख दी।
कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर चंदा शर्मा और सचिन प्रजापति को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये हॉस्पिटल के चेयरमैन द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से ‘दी हेल्थ सिटी हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर’ के चेयरमैन न्यूरो सर्जन डॉ0 राकेश सिंह, डॉ0 अरुण बी. आर, डॉ0 चंद्रशेखर, डॉ0 पलक खेमका, डॉ0 अनुप मिश्रा, निदेशक विनय सिंह, बृजेन्द्र सिंह परामर्श चिकित्सक डॉ0भरत तिवारी, डॉ0 सत्यवान सिंह, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट मीनू मौर्या व सभी नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे ।
नर्सिंग ऑफिसर के रूप में सम्मानित होने पर गर्व करते हुए बताया कि जीवन में सेवा का दायित्व निभाना हमारा अंतिम दम तक लक्ष्य है और रहेगा जिसे डिजिटल युग में पूरा करने का कार्य करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर नर्सों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply