अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी-बीती रात वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलेश यादव पुत्र रामा यादव निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कमलेश यादव वाराणसी के हटीया,शिवपुर में रहते थे। गुरुवार रात करीब 9 बजे वे अपनी मोटरसाइकिल से हरहुआ बाजार से घर लौट रहे थे। तभी व्यास बाग स्थित एक कॉलेज के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कमलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें एक नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
शुक्रवार को मृतक के रिश्तेदार नंदलाल यादव पुत्र स्व. वासदेव के लिखित शिकायत पर बड़ागांव पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply