आनंद कुमार.
समाज जागरण.
दुद्धी/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में दुद्धी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सुबह मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के अनुसार, दुद्धी नगर निवासी युवक आरीफ आलम पुत्र साकिर निवासी वार्ड नं.11 को वार्ड नं.1 दुद्धी के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त आरीफ आलम उपरोक्त के साथ चार किलो अवैध गांजा बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी.पुलिस ने युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्यामजी सिंह यादव, हेड कांस्टेबल उमेश सिंह यादव, अशोक कुमार रहे।