आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही वसूली पर अनुदेशक के खिलाफ होगी विभागीय कार्यवाही – ए बी एस ए




अजय दुबे कन्नौज
कन्नौज जलालाबाद प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही धन उगाही।ताजा मामला कन्नौज जनपद के जलालाबाद बी आर सी कैंपस का है ।जहा आधार कार्ड बनाने की मशीन लगी हुई है जिसमें परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने है जिसके लिए आधार कार्ड बनाने की मशीन लगी है। लेकिन वहां प्रति बच्चा से सौ रुपए की वसूली की जा रही । इसकी शिकायत पीड़ितो ने खंड शिक्षा अधिकारी से की तो उन्होंने तत्काल पैसे कराए बापस। पिछले कई दिनों से
अनुदेशक बी आर सी कार्यालय में बैठ कर धन उगाही में मशगूल हैं ।
खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश दीक्षित ने अनुदेशक आशीष को तत्काल कार्य से हटाया और विभागीय कार्यवाही की बात कही।आपको बता दे कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कैंपस में ही बना है अधिकारी की नाक के नीचे यह वसूली का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा है लेकिन अनुदेशक के रसूख के चलते उस पर अधिकारी भी हाथ डालने से कतराते है । क्योंकि यह कोई पहला मामला नहीं जब आधार कार्ड बनाए जाने के नाम पर वसूली की बात सामने न आयी हो । लेकिन कभी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई ।
पूरा मामला कन्नौज के जलालाबाद बी आर सी कैंपस का है।