फतेहपुर जामताड़ा। आग लगने से लाखो की धन जलकर राख।

लाखों की धान आग लगने से राख हो गई।

शर्तकता ही आपका सुरक्षा है ।

दैनिक समाज जागरण संवाददाता फतेहपुर विपुल गोस्वामी फतेहपुर थाना क्षेत्र के जामजोड़ी पंचायत के अंतर्गत पुराना जामजोड़ी में आग लगने से लाखों की धाम राख में परिवर्तित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात के 10:00 बजे किसी असामाजिक तत्वों द्वारा दयामय दास के खलिहान में रखे हुए धान की पालोय में आग लगा देने से धान जलकर राख हो गया। ग्रामीण क्षेत्र में 10:00 बजे रात लोग गहरी नींद में सो जाते हैं ,उसी समय ड्राइवर को पहुंचाने के क्रम में गोविंद चौकीदार ने ग्रामीणों को सूचना देकर सबको उठाया और बोला धान मे आग लग गई है।आनन-फानन में थाना को भी इसकी जानकारी दी गई थानाप्रभारी अलोक कुमार दलबल के साथ पुराना जामजोड़ी पहुंचकर खुद भी आग बुझाने के लिए लग गए ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा बड़ा बाबू मिलना मुश्किल है दयामय दास ने बताया कि उक्त धान की खेती करने के लिए गोविंद हेम्ब्रम चिनिश्वर सोरेन तथा विनिश्चय हेम्ब्रम को दिए थे बताते चलें कि ग्रामीणों के अनुसार उक्त तीनों किसानों ने दयामय दास के खेत मे खेती किया था । उक्त जमीन से उपजे धान को किसान तथा दयामय दास के बीच आधा-आधा बटवारा होना तय था लेकिन धान झडाई के पूर्व ही आग से राख हो गया ।भाग हो सका उससे पहले धान जलकर राख हो गई दयामय दास के एक पुत्र पुत्र वधू तथा दो नाती है। जीविका का मुख्य संसाधन धान ही था। वह भी राख हो गया उन्होंने यह भी बताया कि काल की खाना के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि जामजोड़ी पंचायत के मुखिया प्रमिला मुर्मू ने कहा कि व्यवस्था हम करेंगे साथ ही सरकार द्वारा कुछ व्यवस्था किया जाएगा उसका भी पहल करेंगे।मौके पर सुवल दास ,संतोष दास ,श्यामल दास मनतोष दास,परिमल दास आदि ने बताया कि आग्निशामक की व्यवस्था प्रखण्ड स्तर मे होना चाहिए। तभी आग्निशामक काम आ सकगें।