आपकी समस्या सुलझाने आएगा ‘प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

बांका/चांदन/ग्रामीण विकास से जुड़े
समस्याओं के निस्तारण के लिए लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। दरअसल,अब अफसर खुद अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की समस्याएं सुलझाने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने *प्रशासन आपके द्वार*’
योजना शुरू की है। जिसे लेकर जिला अधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में
चांदन प्रखंड क्षेत्र पुर्वी कटसकरा पंचायत अंतर्गत फुलहरा गांव अवस्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलहरा में दिनांक 9 नवंबर बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम में चांदन प्रखंड के आम नागरिकों के जन समस्याओं की सुनवाई एवं ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा। इस संबंध में चांदन बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि इसके लिए संबंधित विभागों के अफसर उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अंशुल कुमार की देखरेख में की जाएगी। जिसमें जिला के अपर समाहर्ता, उप विकास, सिविल सर्जन, जिला परिवहन, भूमि सुधार, पशुपालन पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, के अलावा अन्य अधिकारीगण शामिल होंगे। जिसकी तैयारी 1 दिन पूर्व ही कर ली जाएगी जहां संबंधित विभागों का अलग-अलग काउंटर लगाकर जन समस्याओं की सुनवाई एवं ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले लोगों से जनसमस्याओं की प्राप्ति एवं संधारण हेतु कार्यक्रम स्थल पर *माइ हेल्प मी यू*
काउंटर का निर्माण किया जाएगा। सभी आवेदन पत्र उसी काउंटर पर संधारित होकर जिला पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी को ऑन द स्पॉट निष्पादन हेतु उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चांदन बीडीयो राकेश कुमार ने प्रचार प्रसार की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही आम जनता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठने, पेयजल, शौचालय, पदाधिकारियों के वाहन पार्किंग, कोविड-19 जांच शिविर आदि की समुचित व्यवस्था कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी है।