आपकी योजना-आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पंचायत कचनपुर*

समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर

पलामू जिले के प्रखंड छत्तरपुर के कचनपुर पंचायत मे दिनांक 6सितम्बर 2024दिन शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर नोडल पदाधिकारीसंजय कुमार, बिससूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, प्रधान सहायक नवाब खान विवेक कुमार श्रीवास्तव प्रखंड समन्वयक, संजीव कुमार वीए ओ पंचायत समिति ओमप्रकाश पासवान उपमुखिया लखन यादव हरी कुमार CI झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र राम (भावी विधायक प्रत्याशी )राकेश कुमार मनीष कुमार सहायक संदीप कुमार (भावी विधायक प्रत्याशी )ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किये। इसके बाद सभी प्रखंड सह अंचल कर्मियों एवं प्रत्यानिधिओ को अविनाश यादव डीके सरकार मिथलेश यादव अशोक यादव राजेंद्र यादव के द्वारा पुष्प मला देकर सम्मानित किया गया।जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 30 अगस्त से 15 सितंबर तक प्रखंड के सभी पंचायतों में उपरोक्त कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जाना है।इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है।ऐसे में आप सभी अधिकारी टीमवर्क का परिचय देते हुए अधिकाधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना है बीडीओ-सीओ को बेहतर समन्वय बनाकर पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरूकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया।

*इन योजनाओं का शिविर मे लगे थे स्टॉल*
कार्यक्रम के तहत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे.इसमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना,अबुआ आवास योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,सर्वजन पेंशन योजना,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,जाति, आवासीय,आय प्रमाण पत्र व अन्य को लेकर फोकस किया जायेगा। कार्यक्रम मे अबुआ आवास 469धोती साड़ी, 209,पेंशन 51,साबित्री बाइफुले 8,जाती 5,आय 1,अन्य मे 84फॉर्म निष्पदित किये गए सभी योजनाओं से संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मी शिविर में उपस्थित होंगे.प्रखंड से भी अधिकारियों को प्रतिनियुक्त भी किया गया है.मौके पर सभी प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी  उपस्थित रहे।