आतंकवाद के विरुद्ध हर लड़ाई में अधिवक्ता समाज का पूर्ण समर्थन- राकेश शरण मिश्र*


संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधान मंत्री एवम गृह मंत्री को लिखा पत्र

आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के विरुद्ध आर पार की लड़ाई का किया अनुरोध

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण।

सोनभद्र। आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाने के संबंध में संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवम गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने पत्र में लिखा है कि विगत कई वर्षों से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा आए दिन भारत में आतंकवादियों को भेजकर आतंकवादी घटनाएं करवाई जा रही है जिसके कारण आतंकवादियों द्वारा आए दिन बेगुनाह भारतवासियों का खून बहाया जा रहा था और इसी क्रम में बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से घूमने गए भारतवासियों पर मुठ्ठी भर आतंकवादियों द्वारा अंधाधुन गोलियां बरसाकर मौत की नींद सुला दिया गया जिसके कारण ना केवल अधिवक्ता समाज अपितु पूरा देश आक्रोशित है और अत्यधिक पीड़ा एवम शोक से गुजर रहा है।
श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि आतंकवादियों द्वारा देश के बेगुनाह निर्दोष पर्यटकों का जिस प्रकार नरसंहार किया गया है वो अक्षम्य अपराध है और ये हमला भारत की आत्मा पर,भारत की अस्मिता पर और भारत की सेना पर किया गया हमला है। इसलिए संयुक्त अधिवक्ता महासंघ आप से सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज की तरफ से मांग और अनुरोध करता है कि इस बार पड़ोसी देश पाकिस्तान जो लगातार आतंकवादियों को ना केवल अपने देश में पनाह दे रहा है बल्कि भारत के विरुद्ध इन आतंकवादियों से आए दिन आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिलवा रहा है के विरुद्ध एलान ए जंग करके आर पार की लड़ाई लडने का निर्णय ले। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि आतंक के विरुद्ध आपके हर कदम में संयुक्त अधिवक्ता महासंघ एवम सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज आपके साथ बहुत ही मजबूती से खड़ा है और
सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज को यह विश्वास है कि इस बार भारतीय सेना आपके कुशल नेतृत्व में दुश्मन देश पाकिस्तान को सबक सिखा कर रहेगी।

Leave a Reply