दैनिक समाज जागरण अजमल अंसारी बिजनौर
किरतपुर मदरसा अनवारूलउलूम मुहल्ला भुड्डी वह मीठा शाहिद में स्थित मदरसे के छात्र का कुरान मुकम्मल हुआ जिसमें बच्चों के परिजनों मैं हर्ष व्याप्त हो गया कारी वही मदरसे के जिम्मेदार अहमद हसन ने दुआ कराई मदरसा अनवारूल उलूम हर वर्ष काफी संख्या में बच्चे कुरान हिफ़्ज़ कर हाफिज बनते हैं। वही मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात के मुस्लिम करौंदा निवासी इरफान के पुत्र अब्दुल्ला क़ुरआन मुकम्मल कर हाफिज बने है। उनके हाफिज बनने से परिवार में खुशी का माहौल व्यक्त हो गया। वही परिवार ने बताया के हमारा बच्चा मदरसा अनवारूल उलूम में रहकर कुरान मुकम्मल कर हाफिज बना है ओर बच्चे के परिजनों ने बच्चे के उस्ताद मौलाना रफीक को भी दुआओं से नवाजा इस दौरान मदरसे में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता कमेटी के सदर ने की तथा संचालन मौलाना सहजाद ने किया इस दौरान मुफ्ती इफ्तेखार ने खिताब करते हुए बताया। हाफ़िज़ किस्मत वाले लोग बनते हैं जिनको क़ुरआन से महब्बत होती है उसी के दिलों में अल्लाह का कलाम है। अल्हा उसी के सीने में कुरान महफूज करते हैं।कुरान की दौलत उन्हीं को मिलती है जिन्हें अल्लाह ताला नवाजते हैं मौलाना शमीम ने कहा क़ुरआन हिफ़्ज़ हर कोई हिफ़्ज़ नहीं कर सकता जिसके दिल मे अल्हा ताला कुरआन की मोहब्बत डालेगा वही क़ुरआन हाफिज बनेंगे।इस मोके पर मदरसा कमेटी के अलावा स्थानीय लोगो ने शिरकत की
कारी अहमद हसन ,कारी तस्लीम ,मौलाना रफ़ीक ,मौलाना अय्यूब ,कारी साजिद,मौलाना अकरम,शमीम मास्टर ,इदरीश अहमद, निजामुद्दीन ,फुरकान अहमद, सरफराज़ मलिक, आसिफ नवाज़ मलिक, कफील अहमद, , तौफिक मलिक ठेकेदार, नफीस अहमद, मोहम्मद जावेद , सोनी , शफीक चौधरी, सूफी नसीम अहमद, साबिर मलिक पत्रकार, सरीफ मलिक पत्रकार ,अज़मल अंसारी पत्रकार, आदि लोग उपस्थित रहे।