बिहार

अभाविप ने बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर में किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

हमें जाति, धर्म, लिंग, भाषा, प्रांत आदि संकीर्णताओं से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए और किसी भी प्रकार के भय एवं प्रलोभन में नहीं फंसना चाहिए: डॉ. ललन

मधेपुरा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के तत्वावधान में
शनिवार को बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मतदान सबसे बड़ा पर्व
इस अवसर पर मुख्य वक्ता विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा एवं पहला लोकतंत्र है। लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा पर्व है। इस पर्व में सभी नागरिकों की भागीदारी लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है।उन्होंने कहा कि हमें जाति, धर्म, लिंग, भाषा, प्रांत आदि संकीर्णताओं से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए और किसी भी प्रकार के भय एवं प्रलोभन में नहीं फंसना चाहिए।

मधेपुरा में होगा रिकार्ड मतदान
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि विगत दिनों संपन्न हुए दो चरणों के चुनाव में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है। लेकिन आशा है कि आगामी 7 मई को मधेपुरा में रिकार्ड तोड़ मतदान होगा। इसके लिए जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भी लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेना चाहिए और सभी तरह की संकीर्णताओं से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए।

मतदान का का प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत

कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीएनएमयू के सीनेटर सह परिषद् के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रंजन कुमार ने कहा कि इंग्लैंड एवं अमेरिका में लोकतंत्र आने के वर्षों पहले बिहार में गणतंत्र कायम था। लेकिन दुख की बात है कि आज बिहार में मतदान का प्रतिशत काफी कम है। हम सबों को मिलकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आमोद आनंद ने कहा कि युवाओं के ऊपर ही समाज एवं राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी है। इसलिए यह जरूरी है कि ज्यादा-से-ज्यादा युवा मतदान में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

परिषद् के विभाग संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि परिषद् द्वारा बिहार के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। बीएनएमयू के विभिन्न महाविद्यालयों में भी लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं। आगे शिक्षाशास्त्र विभाग एवं टी. पी. कॉलेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

पर्चा वितरण
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, उत्तर बिहार कार्यालय द्वारा जारी एक पर्चा भी वितरीत किया गया। इसमें यह अपील की गई है और अपना वोट विश्व में भारत को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने के लिए तथा देश को आर्थिक समृद्ध बनाने के लिए दें। हमारा एक बोट लोकतंत्र को सफल बनाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है। सरकार पर सवाल उठाने से अच्छा है हम अपने मत का उपयोग कर भारत में मजबूत और राष्ट्रवादी सरकार बनाएं।

इस अवसर पर कई नारे लगाए गए। इनमें ‘नेशन फर्स्ट -वोटिंग मस्ट’, ‘युवा, बुजुर्ग, महिला, किसान सबसे पहले करें मतदान’ ‘देश के लिए मतदान’, ‘मतदान करना एक बड़ी जिम्मेदारी अबकी बार 18 की बारी’, ‘मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे सब इस बार’ आदि नारे शामिल थे।

दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम के अंत में सबों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। “हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, भयमुक्त होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।”

इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, काजल, रोशनी, सानिया, मुस्कान, काजू, साक्षी, संदीप, आदित्य, प्रतीक, काजल कुमारी, सत्यम, भास्कर, दीपक, मोनू कुमार, कुंदन कुमार, प्रह्लाद कुमार, राजेश, आदित्य, सोनू कुमार, कुणाल कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

samaj

Recent Posts

पंजाब मे लोकसभा सभी सिटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी परिवर्तन पार्टी :- प्रमोद अग्रवाल

समाज जागरण नोएडा/दिल्ली नोएडा/ पंजाब के सभी लोकसभा सीटो पर प्रत्याशी उतारेगी आम आदमी परिवर्तन…

17 hours ago

साइबर अपराधियों ने शिक्षा सेवक के खाते से उड़ाए 85 हजार रुपए

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 8 मई 2024 साइबर अपराधियों…

20 hours ago

दहेज प्रथा सभ्य समाज के लिए कलंक–सिद्धेश्वर विद्यार्थी

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 8 मई 2024 बुधवार को…

20 hours ago

आईसीडीएस की टीम ने शिवपुर में किया मतदाता जागरूकता रैली

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज रोहतास रोहतास जिला अंतर्गत बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत…

2 days ago

अवैध बिजली जलाना पड़ा महंगा,विभाग ने लगाया जुर्माना

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज/दावथ रोहतास बिलिंग गुणवत्ता एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जांच को लेकर…

2 days ago

आगरा की लोकसभा सीटों पर, आगरा में 54 प्रतिशत और फतेहपुर सीकरी में 57.2 प्रतिशत मतदान

आगरा। जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान में गिरावट दर्ज की गई। वर्ष 2019…

2 days ago