अवैध रूप से क्लीनिक संचालक के ऊपर मस्तूरी बीएमओ द्वारा की गई कार्यवाही



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा में एक नवयुवक डॉक्टर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा था जिसके ऊपर मस्तूरी बीएमओ डॉ नंद राज कंवर के द्वारा की कार्यवाही की गई। दिनाँक 16/8/22 को ग्राम जोंधरा में अवैध क्लीनिक संचालित की शिकायत के संबंध में जांच की गई जिसमें मेन गेट मोहल्ला में गिरिजा पटेल के एक कमरे के मकान में चयन विश्वास पिता श्री चितरंजन विश्वास उम्र 27 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड के पास , वार्ड नं . 05 मल्हार , बिलासपुर , छत्तीसगढ़ के द्वारा क्लीनिक संचालित करते हुए पाया गया।
विभिन्न प्रकार की दवाइयां इंजेक्शन एवं उपकरण साथ पाया गया । जिन्हें जप्ती कर कार्यवाही की गई ।


क्लीनिक संचालन न करने की चेतावनी देते हुये , क्लीनिक संचालन हेतु आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया है । उपरांत भी नहीं मानने पर सील बंद कार्यवाही की जाएगी। व थाने में FIR किया जायेगा । बीएमओ नंद राज कवंर एवं टीम एस . ए . निभाजी बी.ई.टी.ओ समुदायिक स्वास्थ्य विभाग मस्तूरी,तरुण श्रीवास चालक समुदायिक स्वास्थ्य विभाग मस्तूरी, आरक्षक देवेंद्र मरकाम थाना पचपेड़ी।