भारतीय स्टेट बैंक शाखा हलिया में कर्मचारियों के नही पंहुचने से खाता धारक परेशान बिना लेन देन किये बैरंग वापस लौटे

दैनिक समाज जागरण
संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर):क्षेत्र के हलिया कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बुधवार को बैंक कर्मियों के नही पंहुचने पर शाखा में बैंक कर्मियो की कुर्सियां खाली पडी रही शाखा में लेन देन पैसा जमा निकासी करने के लिए पहुंचे खाताधारकों ने बैंक में बैठकर काफी देर तक बैंक कर्मियों के आने का इंतजार किया लेकिन किसी भी बैंक कर्मी के नही आने पर खाताधारक बिना लेन देन किए बैंककर्मियो को कोसते हुए बैरंग वापस लौट गये बैंक में न तो शाखा प्रबधंक मौजूद रहे और ना ही कैशियर, फील्ड आफिसर कोई कर्मचारी नही उपस्थित रहा जिससे बैककर्मियों कि कुर्सिया खाली पडी रही बैंक चपरासी द्वारा बैक का चैनल शटर खोल दिया गया लेकिन बैंककर्मियों के नही पंहुचने पर चपरासी द्वारा बैक के चैनल शटर को बंद कर बैंक समय से पहले हि बंद कर दिया बैक कर्मियो की इस लापरवाही से बैंक खाताधारकों मे काफी आक्रोश व्यापात है किसी को अपने बच्चे के प्रवेश के लिए तो किसी को दवा इलाज कराने के लिए पैसे कि आवश्यकता थी लेकिन खातें में पैसा होने के बाद भी बैककर्मियों कि लापरवाही के कारण खातों से पैसा नही निकल पाया बैंक में कैश जमा करने के लिए आये देवरी बाजार निवासी पेट्रोलपंप मैनेजर गणेश शुक्ला का कहना है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा में पेट्रोल डीजल मंगाने के लिए पैसा जमा करने के लिये आया लेकिन बैंक शाखा में किसी कर्मचारी के नही होने से कैश जमा नही हो सका इसी प्रकार सोनगढा गांव निवासी अमरेश दूबे का कहना कि खाते से बच्चे के प्रवेश कराने के लिए पैसा निकालने के लिए पंहुचा लेकिन बैंक में किसी कर्मचारी के नही रहने के कारण पैसा नही निकल पाया है सोनगढा गांव निवासी राजीव दूबे ने बताया की बैंक में पैसा निकालने के लिए आया था लेकिन बैंक कर्मियो के नही आने से पैसा नही निकल पाया है इस संबंध में शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा हलिया रावेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक का नेटवर्क गायब होने से लेन देन प्रभावित हुआ है

Leave a Reply