दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी
चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीया नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र निवासी युवक का आरोप है कि उन्ही के गांव का निवासी युवक पवन उर्फ गोलू उनकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया है। चोलापुर पुलिस आरोपी पवन उर्फ गोलू के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137 (2) और 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी व अपहृता की तलाश में जुटी है।