रिपोर्ट रितिन पुंडीर
सहारनपुर/जलालाबाद,शामली में स्थित प्राचीन राजपूतकालीन किले को कब्जा मुक्त कराने और पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षण की मांग हेतु क्षेत्रवासियों ने गाँव-जनधेडी (सहारनपुर) में बैठक का आयोजन किया गया । प्राचीन किले एवं जलालाबाद के नाम को लेकर क्षेत्रवासियों के अंदर रोष है, क्योंकि राष्ट्र की अति प्राचीन राजपूतकालीन धरोहर पर मुगल फौजदार के वंशजो ने अपना कब्जा स्थापित किया हुआ है | क्षत्रीय वंशावली एवं भारतीय इतिहास में प्राचीन किले को “मनहारगढ़” और कस्बे को “मनहार खेड़ा” के नाम से दर्शाया गया हैं,जोकि मुग़लों से हुए संघर्षों एवं मुगल फौजदारो द्वारा क्षेत्र पर हुए अत्याचारों का एकमात्र गवाह है। लंबे समय से क्षेत्रवासी सरकार से लगातार मांग कर रहे है की वह इस प्राचीन क़िले को कब्जा मुक्त कराकर पुरातत्व विभाग को संरक्षित करने के लिए सोपे एवं जलालाबाद का नाम पुनः मनहार खेड़ा किया जाये।
इसी बीच आज गाँव जनधेडी में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे भानु प्रताप सिंह, रामपाल सिंह प्रधान, भूपेंद्र राणा, विक्रांत राणा, प्रशांत राणा, कुँवरपाल सिंह, अमीसिंह, रामबीर,देवेंद्र राणा, अभिषेक चौहान, सुभाष सिंह(W), जोगिंद्र राणा, बंटी राणा,सागर, अरविंद राजपूत,विलास राणा,अनूप राणा,आदित्य पुंडीर, सौरभ राणा, दुष्यंत राणा, रितिक राणा, दिलावर सिंह व अन्य ग्रामीण व क्षेत्र से आये युवा एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
- आजाद चौक में आज जैन साध्वियों का पहली बार नगर आगवन में भव्य स्वागतकोलकाता से इंदौर के लिए निकले दलबल धनपुरी। परम पूज्यनीय माता जी संघ के नगर गौरव आर्यिका माता विशुचिश्री माताजी का दीक्षा पश्चात 13 वर्ष बाद नगर में प्रथम आगवानी को लेकर आज 5 फरवरी दिन बुधवार को अनूपपुर बायपास होते हुए अमलाई धनपुरी आजाद चौक पर आगवन सुबह 9 बजे तक होगा माता जी…
- जेके प्लांट के खिलाफ सैकड़ो मजदूरों ने खोला मोर्चा,कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।कटनी जिले के बड़वारा तहसील क्षेत्र में संचालित बड़ी कंपनियों में आए दिन मजदूरों के साथ शोषण, अत्याचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर रूपोंद ग्राम में स्थित जेके व्हाइट सीमेंट प्लांट के सैकड़ो मजदूरों ने प्लांट के ऊपर शोषण, अत्याचार एवं भेदभाव करने का आरोप लगाया है। मंगलवार…
- 22 वर्ष बाद उप तहसील चन्नौडी को मिला नया भवनजैतपुर लोकप्रिय विधायक जय सिंह मरावी ने कार्यालय का किया शुभारंभ चन्नौडी/बुढार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चन्नौडी में नवनिर्मित उपतहसील भवन का विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने पूजा अर्चना कर कार्यलय का शुभारंभ किये। आज से उपतहसील भवन के नवीन कार्यालय से ही समस्त कार्य संपादित होंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वहां अतिरिक्त कक्ष की मांग की…
- तरुण चेतना द्वारा विश्व कैंसर दिवस का आयोजन:भारत में हर 8 मिनट पर एक महिला गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से मर जाती है- डीपीयम०रंजीत यादवदैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठी
- प्राणघातक हमले में दो भाइयों को मिली जमानतसमाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर प्राणघातक हमला करने के मामले में आरोपित दो सगे भाइयों को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। जिला जज संजीव पाण्डेय की अदालत ने बबुरी, चंदौली निवासी आरोपित जयंत यादव व उसके भाई हेमंत यादव उर्फ सोनू को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र…