दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गलगलिया (किशनगंज) । गलगलिया थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में तस्करी किये जा रहे 29 भैंस सहित दो ट्रक को जब्त किया है । इस दौरान पाँच लोगों को भी हिरासत में लिया गया है । हिरासत में लिये गये अभियुक्तों के नाम हरियाणा निवासी 40 वर्षीय गोविंद सिंह,
32 वर्षीय बलराज, 29 वर्षीय अक्षय तथा वैशाली बिहार निवासी 35 वर्षीय पप्पु कुमार व उत्तरप्रदेश निवासी 31 वर्षीय मो० तसलीम बताया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार, गलगलिया थाना को गुप्त सूचना मिली कि मवेशी तस्करों द्वारा में मवेशियों की तस्करी की जाने वाली है। मद्देनज़र गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर एन एच 327 ई० पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही ट्रक को रोककर जाँच व पूछताछ के क्रम में पता चला कि इन दोनों ट्रकों में कुल 29 मवेशी लदा हुआ है। गलगलिया थाना पुलिस द्वारा पशु से सम्बंधित कागजातों की मांग की गयी तो इनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। मद्देनज़र भैंस सहित दोनों वाहनों को जब्त करते हुये पाँच लोगों को हिरासत में ले लिया गया । वहीं इस दौरान कुर्लाकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ, पु०अ०नि० मन्नु कुमारी व सशस्त्र बल गलगलिया थाना मौजूद रहे ।
गलगलिया थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये पांचो अभियुक्तों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।