खनिज विभाग द्वारा पाली में अवैध रेत भंडारण पर की गई कार्यवाही

समाज जागरण
विजय तिवारी

उमरिया। खनिज अधिकारी द्वारा बताया गया कि पाली में अवैध रेत परिवहन और भंडारण की सूचना मिली थी जिस पर खनिज विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें ग्राम मुदरिया, तहसील पाली से 01 बाहुन ट्रेक्टर ट्राली में खनिज रेत की मात्रा 03 घनमीटर पर अर्थदण्ड की राशि रूपये 316258- प्रस्तावित किया गया है। और ग्राम पहाडिया, तहसील पानी (बसाढ नदी) से 01 बाहुन ट्रेक्टर ट्राली में खनिज रेत की मात्रा 1.5 घनमीटर पर अर्थदण्ड की राशि रूपये 288208- प्रस्तावित किया गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित साई मंदिर पाली के पास 01 वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली में खनिज रेत की मात्रा 03 घनमीटर पर अर्थदण्ड की राशि
रूपये 316258- प्रस्तावित किया गया है। ग्राम उजान, तहसील करकेली से 01 बाहुन ट्रेक्टर ट्राली में खनिज रेत की मात्रा 1.5 घनमीटर पर अर्थदण्ड की राशि रूपये 288138 प्रस्तावित किया गया है। ग्राम इन्द्राग्राम, तहसील पाली स्थित जीरों बाबा के पास खनिज कोयले की मात्रा 1.845 मीट्रिक टन का अवैध परिवहन पर अर्थदण्ड की राशि रूपये 35,6058 प्रस्तावित किया गया ।अवैध उत्खनन के 01 प्रकरण का विवरण निम्नानुसार है- ग्राम धौरई, तहसील पानी स्थित शासकीय भूमि में खनिज मुरुम की मात्रा 150 घनमीटर पर अर्थदण्ड की राशि रूपये 2,25,000 प्रस्तावित किया गया है।

अवैध भण्डारण के 03 प्रकरणों का विवरण निम्नानुसार है-ग्राम बकेली, तहमील पानी स्थित निजी भूमि पर खनिज रेत की मात्रा 21 घनमीटर का अवैध भण्डारण पर अर्थदण्ड की राशि रूपये 78,7508 प्रस्तावित किया गया है। दिनांक 11.09.2024 को ग्राम ओदरी, तहसील पाली, जिला उमरिया के निरीक्षण में गहिरा नालाके किनारे रेत खनिज का भंडारण पाया गया। उपस्थित ग्रामवासियों एवं गवाहों के समक्ष विभिन्न छोटे छोटे ढेरों में भंडारित रेत का मापन कर भंडारित पाई गई कुल रेत 05 ट्रेक्टर ट्राली की मात्रा 15 घनमीटर को नावारिस स्थिति में जप्त कर विभिन्न ट्रेक्टर ट्रालियों से उठवाकर समीपी में मनूजा म्टोन केशर ओदरी में सुरक्षित रखवाया गया है। जिसके निवर्तनध्नीलामी हेतु राशि रुपये 7099.358- प्रस्तावित किया गया है। दिनांक 23.09.2024 को ग्राम मुदरिया तहसील पानी जिला उमरिया के निरीक्षण में कमराई नदी के किनारे खनिज रेत रेत की मात्रा 63 घनमीटर का भंडारण पाया गया। उपस्थित ग्रामवासियों में की गई पूछताछ में रेत खनिज का भहारणकर्ता के संबंध में जानकारी

प्राम नहीं हो नही। मौके पर उमरिया जिले के विधिमान्य बाबा महाकास मिनरल्स प्रायवेट लिमिटेड के कर्मचारी एवं पलाइंग प्रभारी थी गुरनाल सिंह पिता श्री रंजीत सिंह निवासी ग्राम विलोविया, तहसील बीविजयनगर, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) हाल मुकाम छाम महिमार, तहसील बांधवगढ़, जिला उमरिया को बुलवाया गया। जिसके निवर्तनध्नीलामी हेतु राशि रूपये 29817.278- प्रस्तावित किया गया है। मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) दिनांक 26.05.2023 के नियम 18 उपनियम 11 के अनुसार रेत भंडारण का नामन के पक्ष में राजमात किया जाकर रेत भंडारण का निवर्तन नीलामी किया जाएगा।

Leave a Reply