जुलूस मे डीजे बजाने पर हाेगी कारवाई

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 30 सितंबर 2024 रविवार को नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना परिसर मे थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा और नवरात्रि को लेकर जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता,पूजा समिति के पदाधिकारियों एवम अन्य गणमान्य लोगो के साथ बैठक आयोजित किया गया।थानाध्यक्ष ने बैठक मे उपस्थित सभी लोगों और सभी समुदाय के साथ मिलकर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण मे पर्व मनाने की अपील किया।बैठक मे थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समितियों को नए सिरे से लाइसेंस लेने की बात कही ।वहीं यह भी कहा गया कि जिस रूट से जुलूस निकलता है उसमे कोई फेर बदल नही होगा। बैठक मे पूजा समितियों को बिजली के लिए कनेक्सन लेने की भी बात कही गई ।इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर डीजे बजाने वाले पर कारवाई की जायेगी।वही अपराधी तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी की बात कही गई।थानाध्यक्ष ने असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए सभी लोगो से पुलिस को सहयोग करने की भी अपील किया। मौके पर रामप्रसाद राम,रामविजय सिंह,राजेश कुमार अग्रवाल,अश्विनी सौरभ,संजय पासवान ,मुमताज अली सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply