मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – नेक्जेड इंटरटेनमेंट के तत्वावधान मे आयोजित एक विशाल अवार्ड समारोह ” सहारा स्टार होटल ‘ में शक्तिमान भारत अवार्ड का आयोजन किया गया था। जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस एवं समाजसेवी शरीन फरीद को बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर एवं राजनीतिक लीडर पप्पू यादव जी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें बॉलीवुड से संबंधित ईशान मसीह, केतन कराड़े,रमेश गोयल के अलावा अनेक सेलिब्रिटीज लोग मौजूद रहे।
