एडीसीपी गोमती जोन ने रामेश्वर मन्दिर ,घाट सहित मेला क्षेत्र का किया अवलोकन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
काशी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध महाशिवरात्रि मेला के कुशल रूप से सम्पन्न कराने के लिए एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने परियोजना निदेशक विनोद राम त्रिपाठी व बीडीओ सेवापुरी ,एडीओ पंचायत सेवापूरी योगेंद्र पाल व एसएचओ जंसा ,बड़ागांव ,राजातालाब सहित विभागीय कर्मचारियों स्थानीय मन्दिर पुजारी ,जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस बल के साथ पुलिस चौकी रामेश्वर के प्रांगण में मेले की तैयारी को लेकर पीस कमेटी की बैठक संग समीक्षा की।
सम्बन्धित विभागों को गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
और स्थलीय निरीक्षण रामेश्वर मन्दिर,घाट ,बाजार सहित मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।
एडीसीपी गोमती जोन ने कहा कि मेला के एक दिन पहले देर रात से बड़े वाहनों के आवागमन बंद रखने , दो पहिया वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रखने ,जिला पंचायत द्वारा पुल पर मजबूत बैरिकेटिंग सहित बैरियर नदी में रस्सा ,ट्यूब व प्रकाश व्यवस्था ,सेवापुरी ब्लाक से सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य सहित मन्दिर में फूल माला,बेलपत्र सहित अन्य सफाई के लिए अलग से सफाई कर्मी की तैनाती, रामेश्वर मन्दिर गर्भ गृह में पुरुष,महिला कांस्टेबल की तैनाती, ध्वनि विस्तारक द्वारा बराबर सूचनाएं प्रसारित करने की व्यवस्था,पेयजल ,प्रकाश , स्वास्थ्य सेवाओं संग एम्बुलेंस की दुरुस्त व्यवस्था व मन्दिर में सी सी कैमरे से निगरानी पर विशेष जोर दिया।
महाकुम्भ को लेकर पिछले वर्ष से इस बार विशेष चौकसी रखने व बड़ागाँव इंस्पेक्टर को हरहुआ व वाजिदपुर रिंगरोड पंचकोशी चौराहा पर यातायात की चौकस व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। हर पुलिस कर्मी से लगे विभागीय कर्मचारियों को शिवभक्तो की सेवा भावना से सेवा करने का निर्देश दिया। एडीओ पंचायत सेवापूरी योगेंद्र पाल ने बताया २४ से२७ फरवरी तक १२२ सफाई कर्मचारी पूरा मेला क्षेत्र में सफाई कार्य करेंगे ,वही रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में तीन शिप्ट में कर्मचारी कार्य करेंगे।
समीक्षा बैठक में एसएचओ जंसा दुर्गा सिंह,एसएचओ बड़ागाँव अतुल कुमार सिंह,एसएचओ राजातालाब ए0के0 वर्मा ,चौकी प्रभारी रामेश्वर जगदम्बा सिंह व गोमती जोन से जुड़े अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल रहे।
समीक्षा बैठक में मन्दिर पुजारी अन्नू तिवारी,डॉ0 राजेश सिंह,के0एल0 पथिक,जगापट्टी प्रधान घनश्याम सिंह यादव,श्री राम यादव, डॉ0 रामप्रसाद,बीडीसी विशाल कुमार गुप्ता,संजय यादव,गोकुल गुप्ता, विशाल मौर्य ,प्रीतेश त्रिपाठी व शुभम सिंह, समेत कई समाजसेवी शामिल रहे।

Leave a Reply