सैनिक स्कूल में अपर पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन जागृति में लिया भाग

कमलेश कुमार दैनिक समाज जागरण
मैनपुरी थाना दन्नाहार मे के सैनिक स्कूल मैनपुरी में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने ऑपरेशन जागृति फेस 2 में पहुंच कर स्कूल के बच्चों को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम से लोग जागरूक हो रहे हैं।काफी हद तक झूठे मुक़ददमों में कमी आयी है।एडीजी आगरा का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों में जागरूकता होनी चाहिए।उन्होंने कहा ऑपरेशन जागृति फेस टू का मुख्य उद्देश्य चार पॉइंटों पर विशेष रूप से है।एक उद्देश्य महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को कैसे रोका जाये ये तभी सम्भव है। जब उनमे जागरूकता लाई जाये इसलिए गांव गांव में स्कूलों में शहरों में ऑपरेशन जागृति के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।।कभी कभी महिलाओं को आगे करके खेती की लड़ाई में गलत इस्तेमाल करके झूठे मुक़ददमे लिखाने का प्रयास किया जाता है।जब उसमे जाँच होती है। तो झूठ होता है। ऐसा कदापि न करें इसके लिए कुछ महिलाएँ आगे आकर मुक़ददमे वापिस लिए हैं।दूसरा योन शोषण की समस्याओ से कैसे निजात मिले इसके लिए बच्चों को शिक्षित किया जाये। और उसके दुष्परिणाम बताये जाएँ इससे बाल अपराध रुकेंगे। तीसरा साइवर क्राइम आज देखने को मिल रहा है। कि इसमें पड़े लिखे लोग बहुत सक्रिय हो रहे हैं। वीडियो कॉल करके गलत तरीके से पेश कर वलेकमेल किया जाता है।ठगी कैसे रोकी जाये। कोई भी बैंक ओटीपी कभी नहीं मांगती है। अगर ऐसे कॉल आएं तो पुलिस को सूचित करें समय रहते अगर जानकारी हो जाये तो ठगी से बचा जा सकता है।ऐसी कॉल को कदापि न रिसीव करें जिसको हम जानते नहीं हैं।इस अवसर पर कर्नल अनुजेश पाण्डे,सी ओ सदर अजय कुमार सिंह चौहान,थाना प्रभारी दन्नाहार चन्द्रपाल सिंह और सैनिक स्कूल का समस्त स्टॉफ और छात्र उपस्थित रहे।