प्रशासन के सुस्त रवैए से अवैध उत्खनन में राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान*

*

दैनिक समाज जागरण


चान्दन/बांका/ प्रखंड क्षेत्र के थाना अंतर्गत विभिन्न घाटों से रात में चोरी छुपे बालू के अवैध ढुलाई कम होने का नाम नहीं ले रही है देखा जाए तो पिछले कई दिनों से चांदन थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों से अवैध ढुलाई को लेकर कारोबारी सक्रिय दिख रही हैं। जबकि जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉo सत्य प्रकाश द्वारा सभी थानों को कड़ी निर्देश दिया गया है की अवैध बालू एवं शराब पर कड़ी निगाहें रखी जाए। बता दें कि बीते सोमवार को बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह द्वारा आनंदपुर ओपी थाना में सभी थानों के थानाध्यक्ष के समक्ष क्राइम मीटिंग कर बालू कारोबारी एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई थी। लेकिन थाना क्षेत्र में बालू माफिया धड़ल्ले से अपने कारोबार कर रहे हैं जिससे जिलाधिकारी का यह फरमान बेअसर साबित होता हुआ दिख रहा है। थाना क्षेत्र के गांव गली मोहल्ले के इर्द-गिर्द ही बालू का ढेर देखने को मिल रहा है इस बात को लेकर भाजपा जिला मंत्री चंदन सिन्हा ने बहुत बड़ी बात कह दी उन्होंने कहा की दूध का रखवाली बिल्ली ही करे तो संभव नहीं है क्योंकि थानाध्यक्ष की मिलीभगत से ही बालू माफिया अपना कारोबार चलाते हैं। चांदन बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में रात होते ही बालू का सौदा होने लगता है। जबकि बिहार सरकार का साफ तौर पर कहना है कि अवैध बालू पर 25 गुना जुर्माना और धंधे करने वालों को 2 साल की जेल और धंधे में सभी तरह के वाहन जप्त कर के नीलामी करने का प्रावधान भी है। लेकिन चांदन प्रखंड के बालू कारोबारियों का जरा सा भी इस बात का डर नहीं है और रात के 10:00 बजे से बालू कारोबारियों बालू का उठाव के प्रयुक्त ट्रैक्टर की आवाज से लोगों की नींद हराम हो रही है.लेकिन प्रशासन उस पर कार्रवाई करने की जगह चुप्पी साधे हैं। खासकर चांदन थाना के अगल बगल में कारोबारी आराम से बालू की अवैध ढुलाई कर रहे हैं। जिससे चांदन थाना क्षेत्र में फिर से बालू कारोबारी सक्रिय हो गए हैं। अवैध ढंग से बालू उत्खनन तेज होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है, हालांकि स्थानीय पुलिस ऐसी किसी भी प्रकार की जानकारी से इंकार कर रहे हैं। लेकिन इस बात का खुलासा भाजपा जिला मंत्री चंदन सिन्हा ने साफतौर पर कह रहे हैं कि बालू माफिया थानाध्यक्ष की मिलीभगत से ही अपना धंधा चला रहे हैं। अवैध बालू पर तभी रोक लगेंगे जब जिलाधिकारी अपने स्तर से चांदन थाना क्षेत्र में जांच करेंगे। यहां तक की सरकार के राजस्व चोरी कर जन प्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण पीसीसी सड़क भवन निर्माण आदि कार्य में चोरी का बालू उपयोग कर रही है यहां तक की घाट की बंदोबस्ती नहीं होने से प्रधानमंत्री आवास लाभुकों को भी चोरी छुपे बालू खरीदना मजबूरी बन गई है जिससे बालू माफियाओं की चांदी कट रही है.