जब्त बालू लदे मिनी ट्रक पर प्रशासन की करवाई।

राहुल कुमार गुप्ता,संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़।बुधवार की रात को ग्रामीणों की सूचना पर अवैध बालू ढुलाई कर रहे मिनी हाइवा(टीपर)ट्रक में बालू लदे ट्रक को विष्णुगढ़ अंचलाधिकारी ने पकड़ा था,फिर बालू माफियाओं की ढिठाई कम नही हुई लगातार रात के अँधेरे में अवैध बालू ढुलाई का कार्य जारी था।इस बीती रात शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर विष्णुगढ़ अंचलाधिकारी नित्यानंद दास ने अवैध बालू लदे बिना नंबर के मिनी ट्रक (आईसर) को पीछा करते हुए भेलवारा/बांहे के बीच एनएच 522 पर विष्णुगढ़ पुलीस-प्रशासन ने पकड़ा।
ट्रक को बालू सहित जब्त कर विष्णुगढ़ थाना परिसर में रखा गया।
अंचलाधिकारी नित्यानंद दास के लिखित शिकायत पर विष्णुगढ़ थाने में कांड सँख्या -53/2025 बीएनएस की धारा 317(5),खनिज अधिनियम (4)खान एवं खनिज एवं विकास विनियम (4)/21,खान खनिज अधिनियम 2017(9),झारखण्ड खनिज अवैध खनन पर (13),परिवहन और भण्डार नियम 2017, 9/13 तहत वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply