संपर्क के अध्यक्ष बने एडवोकेट अभिनव भटनागर और सचिव बने डॉ. दिग्जेंद्र सिंह

भारत विकास परिषद के अब तक के इतिहास में पहली बार बने सबसे कम उम्र का अध्यक्ष

आगरा। भारत विकास परिषद (भाविप) संपर्क शाखा का 29वां अधिष्ठापन समारोह फतेहाबाद रोड स्थित होटल कोट्यार्ड बाय मैरिएट में रविवार को आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. आर.एस. पारीक, विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, मुख्य वक्ता आईएमए सचिव पंकज नगायच, प्रमोद सिंघल, विजेंद्र सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंघल, सीए विवेक अग्रवाल और अखिलेश भटनागर ने स्वामी विवेकानंद के के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया |

समारोह में भाविप संपर्क शाखा के नवीन सत्र 2024-25 के अध्यक्ष एड. अभिनव भटनागर, सचिव डॉ. दिग्जेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता और महिला संयोजिका वर्षा लालवानी को शपथ दिलाई गई। नई टीम के रूप में 15 सदस्य शामिल किए गए । उमेश बंसल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

समारोह में शाखा संस्थापक डॉ. मनोज रावत ने भाविप संपर्क शाखा के उद्देश्यों और आगामी किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। पिछले वर्ष हुए शाखा के कार्यक्रमों की लेखा जोखा ने पूर्व सचिव रोहित सिंघल व कोषाध्यक्ष अपूर्व मित्तल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अंबा प्रसाद गर्ग ने किया। धन्यवाद डॉ. अमित अग्रवाल ने दिया। इस दौरान राजेश वर्मा, विष्णु अग्रवाल, ई.अजीत फौजदार, सुरेश कुमार जैन, प्रो. दीपा रावत, मनीषा जैन, वीरेंद्र जैन, प्रवीण जैन, विकास जैन, दीपक लालवानी, डॉ. ललित, नितिन गुप्ता, अंकुर सिंघल, डॉ. अभिनव अग्रवाल, डॉ. राजीव, लोकेश जिंदल, अनिल जैन, रोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट