समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जंसा थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर खेवली में स्थित आरबीएफ ईट भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर ने पहले शराब पीया और उसके बाद पत्नी से विवाद करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है वीरेंद्र कुमार भुइया पुत्र योगेश भुईयां उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मगरा थाना बरवाडीह जनपद लातेहार झारखंड शनिवार देर शाम शराब के नशे में पत्नी ममता से विवाद करने के बाद कहीं चला गया फिर देर रात वापस आकर काम करने वाले ईट भट्टे पर गले में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी सुबह रविवार को ईट भट्ठा मालिक को हुई तो मौके पर पहुंच कर सूचना पुलिस को दी। मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के साथ पहुंची पुलिस ने ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक 2 वर्ष पूर्व पत्नी ममता से प्रेम विवाह किया था।और उक्त ईट भट्टे पर कोयला झोंकने का काम करता था।