25 दिन बाद चीन से आगरा मर्चेंट नेवी इंजीनियर का शव आया तो हर आंखें हो गईं नम

आगरा। शव पहुंचने के बाद ताबूत में ही पहले परिवार को एक झलक दिखाई गई और फिर बाद में पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया। शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। इसके बाद शाम करीब पांच बजे शाहगंज मल्ल का चबूतरा के निकल स्थित श्मशान स्थल पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार की प्रकिया शुरू हुई। आपको बता दें शाहगंज स्थित चाणक्यपुरी आज गमगीन माहौल में डूबी हुई है। हर आंख नम है, हर कोई दुखी है, कॉलोनी के एक परिवार पर क्या गुजरी है, यह हर कोई जानता है। एक बूढ़ी मां है जिसके आंसू थम नहीं रहे है, पत्नी बेसुध है और बच्चों का संसार पिता के बिना सूना हो गया है। 25 दिन का एक ऐसा लंबा इंतजार इस परिवार ने किया है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। आज चीन से जब मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनिल श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर पहले दिल्ली पहुंचा और फिर बाद में आगरा लाया गया। चाणक्यपुरी में जब अनिल कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा तो हर कोई रो दिया। जानकारी के बता दें आगरा की चाणक्य पुरी, शाहगंज की रहने वाली शिक्षिका अंजुलता के पति 49 साल के अनिल कुमार मर्चेट नेवी में एमवीजीएच नाइटिंगेल कंपनी में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, उनका जहाज चीन के झेजियांग प्रांत के झोउशान शहर में था, 12 जून की रात को अनिल की तबीयत बिगड़ी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, सुबह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया लेकिन दोपहर में सीने में दर्द होने पर दोबारा भर्ती किया गया। कुछ देर बाद ही हार्ट अटैक पड़ने से उनकी मौत हो गई। परिजनों को अनिल की मौत की सूचना मिली, उन्होंने आगरा शव लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। बूढ़ी मां के आंसू थम नहीं रहे हैं, पत्नी बेसुध बच्चों का संसार पिता के बिना सूना है।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट