अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दिव्यांग की मौत*

संवाददाता/ आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण।

चोपन/ सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते बुधवार की देर शाम लगभग 8:30 बजे सिंदुरिया रोड पर रेणु नदी पुल के पहले अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक दिव्यांग गंभीर रूप से घायल हो गया सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंकज गिरी पुत्र सुरेश गिरी निवासी गोठानी थाना जुगैल सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष अपने ट्राईसाईकिल से गोठानी से चोपन आ रहा था तभी रेणु नदी पुल के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply