अजीत ने जापान में फेंका भाला:जीता कांस्य पदक

जापान के शहर कोबे में एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप 2024 में फिर मारी बाजी
सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावा

भरथना,इटावा। भरथना के ग्राम नगला विधी साम्हों के मूल निवासी भाला फेंक एथलेक्टिस खिलाडी अजीत यादव ने जापान के कोबे शहर में आयोजित एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर कांस्य पदक जीतकर राष्ट्र को समर्पित किया और अपने जनपद को गौरवान्वित किया है।
विगत दिवस 17 से 25 मई तक जापान के कोबे शहर में आयोजित भाला फेंक एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप 2024 में भरथना के खिलाडी अजीत यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और एक हाथ से दिव्यांग एथलीट खिलाडी अजीत यादव ने पुनः एक और कांस्य पदक जीतकर भारत के नाम किया है।
बताते चलें कि इससे पूर्व भी भालाफेंक प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स खिलाडी अजीत यादव कई दर्जनों गोल्ड,सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर राष्ट्र को समर्पित कर चुके हैं। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर जनपद सहित तहसील भरथना के नागरिक गौरवान्वित हुए हैं।