अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन*

संवाददाता अरुण पांडेय गुरुजी। दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र के कोहरथा गांव में श्री अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, विशिष्ट अतिथि विहिप विभाग मंत्री राजीव, डा. लोकपति सिंह पटेल बर्दीया प्रधान शिव कुमार जी के लोगों के द्वारा फीटा काटा गया है। उद्घाटन मैच कोहरथा बनाम जुगैल की टीम से हुआ जिसमें जुगैल की टीम विजई हुई। दो सेट 25, 19 से जीता। मुख्य अतिथि संजय यादव ने कहा कि खेल में सब लोग आपसी संबंध बनाकर खेल और कोई भी मतभेद नहीं करके, विशिष्ट अतिथि विहिप विभाग मंत्री राजीव ने कहां कि खेल बहुत ही जरूरी है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, लोकपति सिंह ने कहा कि खेल इस क्षेत्र में हो रहा है बहुत ही अच्छा है और खेल हमेशा प्रेक्टिस का खेल और हमेशा खेलना चाहिए। इस अवसर पर अक्षयवट त्रिपाठी क्लब के अध्यक्ष आजाद सिंह, संरक्षक रामौतार सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रहरि, सचिव श्रीपति त्रिपाठी, प्रवीण त्रिपाठी, शिवसागर जी, पवन, राजेश तिवारी, आशीष, सीताराम, दीपक शर्मा, राजकुमार राणा, मुर्शीद जमाल, सुनील तिवारी, बबलू जी, समस्त क्षेत्रवासी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply