अलीगढ़ खैर जट्टारी। विकास खण्ड टप्पल के गांव बिजना की नगलिया (टप्पल) निवासी एक गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने कें कारण गरीब बेटी की शादी के लिए विन्शी बी०एल० हेल्प देम फाउंडेशन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए बेटी की शादी के लिए इक्यावन सौ रु० की धनराशि का चेक बेटी की माताजी-पिताजी को संस्था के अध्यक्ष विनीत चौधरी द्वारा गया। इस अवसर पर बेटी की माताजी-पिताजी ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है जिसके चलते अब बेटी की शादी करने में आर्थिक संकट आ रहा था तो उक्त संस्था द्वारा हमारी मदद को हाथ आगे बढ़ाये जिसके लिए बेटी की माताजी हेमलता धर्मपत्नी सतपाल निवासी बिजना की नगलिया (टप्पल) ने संस्था के अध्यक्ष विनीत चौधरी आदि का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आपकी संस्था सदैव दीन-दुःखियो का इसी प्रकार भला करती रहे।
संस्था के अध्यक्ष विनीत चौधरी ने बताया कि उनकी संस्था गरीब, असहायों, बेसहारा व स्वास्थ्य परीक्षण आदि में सहयोग करने का काम करती है एवं लगातार हर माह गरीब, आर्थिक रूप से पिछड़े व गरीब कन्याओ की शादी आदि में अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं एवं आगे भी ऐसे ही कार्य करती रहेगी।