सभी समन्वयक क्राइटेरिया वन पर ध्यान केंद्रित कर इसकी हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी अगली बैठक में लेकर उपस्थित हों : प्रो. रहमान

ढ़ाई महीने के अंदर सभी क्राइटेरिया को पूर्ण कर इसे एस एस आर एन ए ए सी के पोर्टल पर करना है अपलोड

यदि हम पूरी लगन से केवल तीन महीना कार्य करेंगे तो हम विश्वविद्यलय को एक्रेडिटेशन करा पाने में सफल हो पायेंगे0अगली बैठक ,13 फरवरी को आहूत की गई है।

मधेपुरा।

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के आई क्यू ए सी द्वारा स्नातकोत्तर विभागों के सभी समन्वयकों के साथ बैठक की गई। जिसमें आई क्यू ए सी के नव संगठित स्टीयरिंग समिति के समन्वयक प्रो. एम आई रहमान अपने समिति के सदस्यों डा. भुवन भास्कर, डा. तौकीर हाशमी एवम् डा. प्रफुल्ल कुमार के साथ उपस्थित हुए। प्रो. नरेश कुमार, निदेशक आई क्यू ए सी ने पूर्व में किए गए कामों की समीक्षा की। सभी समन्वयकों ने अपने सपने विभागों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रो. एम आई रहमान ने सबों से आग्रह किया कि सर्वप्रथम सभी समन्वयक क्राइटेरिया वन पर ध्यान केंद्रित करें और दो दिनों के अंदर इसकी हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी अगली बैठक में लेकर उपस्थित हों। उन्होंने निर्देश दिया कि समय अब बहुत कम है ढ़ाई महीने के अंदर सभी क्राइटेरिया को पूर्ण कर विभागों का एस एस आर एन ए ए सी के पोर्टल पर अपलोड करना है। उन्होंने सभी समन्वयक से पुनः आग्रह किया कि एन ए ए सी के कार्य को प्रार्थमिकता दी जाए। स्टीयरिंग समिति के सभी सदस्य आप की हर संभव सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि माननीय कुलपति महोदय के इस मिशन को साकार करना हम सबों का कर्तव्य है। यदि हम पूरी लगन से केवल तीन महीना कार्य करेंगे तो हम विश्वविद्यलय को एक्रेडिटेशन करा पाने में सफल हो पायेंगे। अगली बैठक ,13 फरवरी को आहूत की गई है।