मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सर्व दलीय बैठक सम्पन्न

1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जाएगा।

समाज जागरण नीरज कुमार पाण्डेय रोहनिया वाराणसी।

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए SDM राजातालाब की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक राजातालाब तहसील में सम्पन्न हुआ।
सर्वदलीय प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम राजा तालाब ने कहा कि 29 अक्टूबर से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। निर्वाचन क्षेत्र में जिस किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से छूट गया हो या ऐसा मतदाता जो 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा हो उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वां लें। दिनांक 9, 10, 23 ,24 नवंबर को सभी बूथों पर BLOअनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगेl
साथ ही साथ एसडीएम ने सभी दलों से अपील किया कि प्रत्येक बूथ के लिए एक- एक BLA को नियुक्त करें। सरकारी BLO के साथ सभी दलों से नियुक्त BLAभी बूथ पर बैठे और पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करें। इससे पारदर्शी तरीके से सुगमतापूर्वक कार्यक्रम सफल हो सकेगा। इससे शिकायत की भी गुंजाइश कम होगी।
बैठक में एसडीएम राजा तालाब के अलावा नायब तहसीलदार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ,समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, निषाद पार्टी, आम आदमी पार्टी, भारतीय समाज पार्टी सहित तमाम दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।