समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक और दो में पढ़ रहे बच्चों के शैक्षिक स्तर जानने के लिए शनिवार को पिंडरा ब्लॉक के 52 प्राथमिक विद्यालयों शासन के निर्देश पर निपुण एसेस्मेंट डायट के डीएलएड प्रक्षिशु द्वारा किया गया।
पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जमापुर, पिंडरा द्वितीय, अजईपुर, थानारामपुर, असवालपुर, विविरछा, तिवारीपुर, सरहद, देवजी , नदोय, ओदार, मारुडीह समेत 52 विद्यालय में आयोजित ऑनलाइन निपुण एसेस्मेंट परीक्षा में सभी 52 विद्यालय निपुण घोषित हुए।
डायट प्रशिक्षु द्वारा कक्षा एक व दो में कुल नामांकित छात्रों में से नमूने के तौर पर प्रत्येक कक्षा से 12 छात्रों का निपुण एसेस्मेंट किया गया। इस दौरान मोबाइल में आ रही नेटवर्किंग समस्या के चलते परेशानी का भी सामना करना पड़ा। जिसके चलते कई स्कूलों में एसेस्मेंट करने में देरी भी हुई । बीईओ विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि सभी विद्यालयों में छात्रों के तैयारी के चलते सभी विद्यालय निपुण घोषित हो पाया।