पोर्टल पर 26 जुलाई तक सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को अपना विवरणी करना है अपलोड- डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ।

पोर्टल पर 26 जुलाई तक सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को अपना विवरणी करना है अपलोड- डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ।
समाज जागरण
मधेपुरा ।

शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना के विभागीय संकल्प के आलोक में इंड टू इंड सॉल्यूशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से विश्वविद्यालय कर्मियों के वेतन सत्यापन हेतु संसूचित निर्णय के आलोक में बीएनएमयू क्षेत्राधीन अंगीभूत महाविद्यालयों के
शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन सत्यापन के कार्यों के निष्पादन हेतु एक कोषांग का गठन किया गया है। इसमें निम्नलिखित एस.एन.एस.आर. के. एस. कॉलेज, सहरसा के मनोविज्ञान विभाग में वरीय व्याख्याता सह अधिषद् सदस्य डॉ. कमलेश प्रसाद सिंह, बजट-सह-लेखा पदाधिकारी डॉ. सुभाष कुमार पोद्दार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह तथा वित्त विभाग के सहायक द्वय अवनीत कुमार एवं श्री वैभव कुमार और स्थापना शाखा के सहायक अमित कुमार को सदस्य बनाया गया है।
कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन सत्यापन प्रारम्भ है। विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को 26 जुलाई तक अपना विवरणी पोर्टल पर अपलोड करना है। ऐसा नहीं किए जाने पर संबंधित शिक्षक एवं कर्मी का माह जुलाई 2022 का वेतन निकासी नहीं की जा सकेगी।