वाराणसी के नगर निगम की सीमा में सम्मिलित हुए सभी गांव को इंतजार है सुविधाओं का लापरवाही

रघुनाथपुर से लेढूपुर की में सड़क आज भी अंधकार के आगोश में
समाज जागरण वाराणसी
वाराणसी:नगर निकाय चुनाव संपन्न हुए महीना बीत गए मगर अब तक नहीं लगी रघुनाथपुर गांव के सड़कों के ऊपर स्ट्रीट लाइट गांव आज भी अंधकार की आगोश में
ग्रामीणों को वर्तमान सरकार से काफी उम्मीद थी कि नगर निगम की सीमा में सम्मिलित हुए 56 गांव का जल्द होगा विकास सरकार ने प्रत्येक वार्ड में 10 करोड रुपए देने की घोषणा भी कर दी। मगर धरातल पर अब तक उनके प्रतिनिधि कार्य करने में असफल नजर आ रहे हैं।