पूर्व छात्र समाज के जिम्मेदार नागरिक और विद्यालय की पहचान होते हैं: – डॉ बृजेश महादेव

-द्वितीय पूर्व छात्र सम्मेलन पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र में हुआ सम्पन्न।

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। पूर्व की भांति इस वर्ष भी नवाचारी शिक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह “महादेव” के प्रयास से पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र पर द्वितीय पूर्व छात्र सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया। जिसमें 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया।
बतौर मुख्य अतिथि नागेश्वर प्रसाद गोंड प्रदेश मंत्री भाजपा जनजाति मोर्चा उत्तर प्रदेश ने कहा कि डॉक्टर बृजेश महादेव का यह प्रयास समाज को विद्यालय से जोड़ने के लिए अनुकरणीय है। पूर्व छात्र सम्मेलन के माध्यम से ग्राम समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का एक सार्थक पहल है।
विशिष्ट अतिथि राजबहादुर सिंह वरिष्ठ आरक्षी उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा की पल्हारी में द्वितीय पूर्वछात्र सम्मेलन हुआ। इस परंपरा को चलाने का श्रेय डॉक्टर बृजेश महादेव को जाता है जो आदिवासियों और वनवासियों के बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का काम कर रहे हैं।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे जय प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के लिए डॉक्टर महादेव का यह पहल ऐतिहासिक है। समारोह का संचालन डॉ बृजेश कुमार सिंह महादेव ब्लाक स्काउट मास्टर नगवां ने किया। सम्मेलन में उपस्थित सभी पूर्व छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये वे बच्चे थे जो कक्षा 8 पास करके अन्यत्र कहीं अध्ययन अथवा व्यवसाय कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि यह समारोह सामाजिक सहयोग से होता है। पूर्व छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया मनमोहक नृत्य प्रदर्शन सभी को सराहा। सभी पूर्व छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा यादगार स्वरूप सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया।


इस अवसर पर सीएल सिंह शिक्षक ज्ञानोदय उत्तर माध्यमिक विद्यालय नेवारी सोनभद्र ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम परिषदीय विद्यालयों में मैं पहली बार देख रहा हूं और मुझे बहुत ही अच्छा लगा ऐसा हर विद्यालय पर होना चाहिए।
मंडल अध्यक्ष शंभू नाथ गोंड, सदस्य गुलाब प्रसाद, राम बहाल, बिंदु, नंदलाल जायसवाल एवं शिक्षामित्र द्वय शिव शंकर सिंह ,रमेश कुमार, उर्मिला देवी आदि लोगों ने बच्चों को आशीर्वचन दिया।


कार्यक्रम के संयोजक डॉ बृजेश महादेव ने कहा कि पूर्वछात्र समाज के जिम्मेदार नागरिक और विद्यालय की पहचान होते हैं। उन्हें इसके लिए पहचाना जाता है और समाज निर्माण के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की जाती है। पूर्व छात्र सम्मेलन में भाग लेने से कई तरह के लाभ होते हैं, जैसे कि आपसी मेलजोल, ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान, और अपने संस्थान से जुड़े रहने का एहसास। यह वर्तमान छात्रों के लिए भी फायदेमंद होता है, क्योंकि वे पूर्व छात्रों से मार्गदर्शन और सहायताज्ञ प्राप्त कर सकते हैं। अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए डॉक्टर बृजेश महादेव ने समारोह के समापन की घोषणा की।

https://youtu.be/PeAOxDgYC7s

Leave a Reply