अमेठी जमीनी बिबाद में आधा दर्जन लोग घायल*

*

*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*


अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के तिलोई कस्बे में बीती शाम दुकान बंद कर रहे व्यापारी स्थानीय व्यक्ति ने कई लोगो के साथ हमला कर दिया। हमले में लाठी डंडे खूब चले। जिसने जिसको पाया जमकर पीटा।
मामला कुछ यूं रहा कि तिलोई कस्बे में एक व्यापारी शाम को अपनी दुकान बंद करने जा रहा था इसी दौरान दूसरे पक्ष के जायसवाल परिवार के वहां पहुंचे और दुकान बंद कर रहे व्यापारी से दुकान खाली करने को कहा। दुकानदार ने कहा कि वे इस दुकान का किराया देते हैं और मकान मालिक कहेगा तो दुकान खाली कर देंगे। दुकानदार का इंकार करना दबंगों को नागवार गुजरा और योजना बना कर आए दबंगों ने दुकानदार के ऊपर हमला बोल दिया। इस मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
इधर मारपीट की सूचना मिलते ही तिलोई व्यापार मंडल के महामंत्री अन्य व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनो पक्ष के घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तिलोई पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
व्यापार मंडल के महामंत्री ने मीडिया से कहा कि हम लोग व्यापार मंडल की नैतिक जिम्मेदारी के चलते व्यापारी गुप्ता की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि जब व्यापारी दुकान मालिक को किराया देकर दुकान लिया है तो तीसरा व्यक्ति कैसे खाली करा सकता है। ये तो सरासर दबंगई है। मोहनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।