जागरूकता शिविर का आयोजन कर खादी और ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की दी जायेगी जानकारी

प्रतापगढ़। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी नन्द लाल पटेल ने बताया है कि उ0प्र0 खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की विपणन सहायता योजना (एस0सी0एस0पी0) के अन्तर्गत विभाग में संचालित योजनाओं के प्रचार हेतु प्रत्येक तहसील के किसी ब्लाक मुख्यालय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया है कि जागरूकता शिविर का आयोजन विकास खण्ड परिसर सदर में 12 फरवरी, विकास खण्ड परिसर गौरा में 14 फरवरी, विकास खण्ड परिसर लक्ष्मणपुर में 19 फरवरी, विकास खण्ड परिसर बिहार में 22 फरवरी एवं विकास खण्ड परिसर पट्टी में 27 फरवरी को अपरान्ह 1 बजे से किया जायेगा।