शहडोल। शहडोल जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत छतवइ के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत-छतवई के सरपंच मुन्नी बाई बैगा सचिव राजू उर्फ राजेश कुशवाहा इंजीनियर आशुतोष शर्मा रोजगार सहायक रंजीत सिंह गोंड, उप सरपंच-सुरेन्द्र उर्फ अनमेश परौहा एवं इनके साथ मिले हुए कुछ पंचों के पति के द्वारा कराए जा रहे घटिया सी.सी रोड के निर्माण की जांच करने की मांग के संबंध में कलेक्टर को शिकायत पत्र सोपा।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत छतवई में बब्लू यादव के घर से मोती बैगा के घर तक सी.सी रोड का निर्माण चल रहा है जिसमें उक्त विषयांकित व्यक्तियों के द्वारा गुणवक्तविहीन सी.सी रोड का निर्माण किया जा रहा है तथा घटिया रोड का निर्माण हो जाने से वहा के लोगों को आए दिन कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तथा रोड टिकाउ नहीं रहेगी तथा उक्त लोग के द्वारा शासन से रोड निर्माण हेतु की गई आहरण राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है और घटिया रोड का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामवासियों के द्वारा अच्छे निर्माण के लिए कहा जाता है तो उनसे अभद्र ब्यौहार किया जाता है और उनके द्वारा कहा जाता है कि तुम कहीं भी रिपोर्ट करोगे तो कहीं भी कार्यवाही नहीं होगी और हम आहरण की गई राशि में से आधी राशि हम बंदरबाट करेंगे और आधी राशि में रोड का निर्माण कराएंगे तथा मटेरियल जैसे रेत, मिट्टी वाला उपयोग करते है जो कि वर्षा में बह कर नष्ट हो जाएगी। तथा उनके द्वारा ग्रामवासियों को धमकी भी दी जाती है कि तुम्हे जो करना होगा कर लेना हम इसी तरह रोड का निर्माण करेगें। तथा उनके द्वारा कहा जाता है कि हमसे ज्यादा बहस करोगें, तो तुम्हारे विरूद्ध झूठी शिकायत करके थाना में बन्द करादेगें, अभी तुम लोग हमें नहीं जानते हो। हम शासन के आदमी है। इस तरह कहकर ग्राम पंचायत में घटिया रोड का निर्माण कराया जा रहा है। रोड निर्माण होने के बाद ही व उसकी जाँच कराने के बाद ही गुणवत्ता के आधार पर ग्राम पंचायत के सरपंच / सचिव / इंजीनियर / रोजगार सहायक को सी.सी. रोड की राशि आहरण करायी जायें। बिना जॉच किये बगैर राशि न दिया जाये। ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत छतबई के सरपंच / सचिव/ इंजीनियर / रोजगार सहायक तथा इनके साथ ग्राम पंचायत छतबई के कुछ पंचगणों के जो पति शामिल है, उनके विरूद्ध कडी कानूनी कार्यवाही कराकर गुणवत्ता वाली सी.सी. रोड का निर्माण करवाये जाने व जॉच के पश्चात् ही राशि प्रदान किये जाये।