Bihar News: आनंदपुर ओपी पुलिस ने यातायात उल्लंघन के मामले में वसूला जुर्माना


दैनिक समाज जागरण ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
बांका/चांदन:-सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एएसआई जनार्दन दुबे एवं पुलिस बल द्वारा शुक्रवार 25 नवंबर को सिमुलतला कटोरिया मुख्य मार्ग के मथुरा मोड़ स्थित नदी पुल के समीप वाहन जांच अभियान चलाकर यातायात नियम उल्लंघन करने वाले बाइक चालक से ₹1000 जुर्माना वसूला इस क्रम में सड़क पर चलने वाले सभी छोटे बड़े दो पहिया चार पहिए वाहन को रोक रोक कर तलाशी ली गईं वहीं तलाशी के दौरान बाइक सवार चालकों का बाइक की डिक्की, हेलमेट, इंश्योरेंस, वायु प्रदूषण, ड्राइवरी लाइसेंस, आदि की सघन जांच की गई। जिससे बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा है।