23 से 27 जनवरी तक रायपुर में हड़ताल पर जाने की कही बात
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तूरी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के पदाधिकारियों ने आगामी दिनों में हड़ताल पर जाने के संबंध में बुधवार को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने मस्तूरी परियोजना अधिकारी मिलिंद दुबे को ज्ञापन दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष कोमल मेश्राम ने बताया कि प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 23 से 27 जनवरी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका ने रायपुर में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया इनकी मागों में प्रमुख रूप से शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने तक कलेक्टर दर पर मानदेय । सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर प्राथमिकता तथा कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के पद पर शत-प्रतिशत पदोन्नती। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी शिक्षक के बराबर दर्जा एवं वेतन। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समान काम समान वेतन। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिटायरमेंट पर एक मुश्त 5 लाख और सहायिकाओं को तीन लाख रुपए प्रदान किया जाना। पोषण ट्रेक एप के लिए मोबाइल और रिचार्ज हेतु व्यवस्था नहीं होने तक मोबाइल पर काम करने का दबाव नहीं बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अनिला भेड़िया मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम का ज्ञापन परियोजना अधिकारी को सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुचरिता नंदा गौरी, मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष लता रायल, सचिव पंकज लता , लता खांडे, बिंदुलता चंद्राकर, ओम प्रभा तिवारी, तपेश्वरी चंदेल, शिव कुमारी दुबे, सीमा टंडन, गिरिजा बंदे, संगीता चांदने, करुणा सिंह, हेमलता सिंह, अमृता पटले, दुलौरीन, सरिता वर्मा, वंदना साहू, शिव कुमारी साहू सहित अन्य कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे।