बड़वारा विकासखंड के विलायत खुर्द ग्राम पंचायत में पिछले 15 वर्षों से पदस्थ रोजगार सहायक राकेश दाहिया के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर दाहिया के स्थानांतरण की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि दाहिया व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते पात्र ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित कर रहे हैं। इसके अलावा, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दाहिया ने ग्राम पंचायत में सड़क, नाली और बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दाहिया का स्थानांतरण नहीं किया गया तो वे बड़ी संख्या में बड़वारा जनपद कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।
इनका कहना है
ग्रामीण जनों ने ज्ञापन दिया है पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।
बड़वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के पांडे