पी आर टी महाविद्यालय अनूपपुर के संबंध में अंजली कोल ने तथा कथित लोगों के दबाव में की शिकायत

विधिवत आवेदन पी आर टी महाविद्यालय में देने के बाद प्राप्त हुए समस्त मूल दस्तावेज

अनूपपुर। जिले के जिला मुख्यालय में संचालित पी आर टी महाविद्यालय का मामला सामने आया था जिसमें अंजली कोल नामक छात्रा के द्वारा कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर में शिकायत किया गया था ।

शिकायत के संबंध में लिखा गया था कि पी आर टी महाविद्यालय में मैं बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी और मुझे मेरा समस्त मूल दस्तावेज वापस लेने थे मैं महाविद्यालय पहुंचकर दस्तावेज लेने की बात कही थी परंतु किसी व्यस्तता के कारण महाविद्यालय में उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा बताया गया की एक आवेदन जमा कर दीजिए फिर आपको दस्तावेज दे दिए जाएंगे मै पूरी तरह से बात नहीं समझ पाई थी और मैं वापस आ गई । वापस आकर मैंने अपने पापा को बताया कि आज नहीं मिल पाया है । मैंने आवेदन बनवाने के लिए मोहल्ले के पवन पटेल नाम का व्यक्ति रहा जो यह बात सुनकर बोला कि आपका दस्तावेज नहीं देंगे पहले शिकायत करो उसके बाद दिया जाएगा ।

मेरे समझ में नहीं आया था की आवेदन पी आर टी महाविद्यालय में देना है या कलेक्टर कार्यालय में देना है मेरे द्वारा किसी और के बहकावे में आकर मैं शिकायत किया था जिसका शिकायत आज दिनांक 8 नवंबर को वापस लेने का आवेदन कर दिया है ।

पी आर टी महाविद्यालय के खिलाफ जो शिकायत मैंने दिया था वह मेरे ना समझी मैं दिया गया है मेरे द्वारा विधिवत आवेदन पत्र देने के बाद महाविद्यालय से समस्त मूल दस्तावेज प्राप्त हो चुके हैं मुझे किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहिए ।

Leave a Reply